ईचागढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह, झमाझम बारिश के बीच उमड़ी भीड़
पूर्व विधायक अरविंद सिंह सैकड़ों की संख्या में समर्थको के साथ सभा स्थल पहुंचे
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल:ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के टीकर में गुरुवार को परिवर्तन यात्रा के क्रम आम सभा आयोजित हुई.मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, ईचागढ़ पूर्व विधायक अरविंद सिंह, जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव,प्रभारी दिनेशानंद गोस्वामी, जिला महा मंत्री मधु गोराई,देवाशीष राय समेत भाजपा के कई नेता उपस्थित थे.
झमाझम बारिश में उपस्थित भीड़ ने दिखाया परिवर्तन का उत्साह ,बारिश में भीग कर, छाता लेकर ,कुछ ने सर पर कुर्सी लेकर नेताओं का संबोधन सुना. सैकड़ों की संख्या में परिवर्तन यात्रा की सभा में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए थे. लोगों को संबोधित करते हुए चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा सुवर्णरेखा बांध विस्थापित की समस्याओ पर प्रस्ताव तैयार किया था ,मेरे मुख्य मंत्री पद से हटने पर लागू नही हुआ. बारिश में उपस्थित भीड़ ने राज्य में परिवर्तन की मुहर लगा दी , विस्थापित की समस्या का समाधान भाजपा की सरकार ही कर सकती है. साथ ही उन्होंने कहा संथाल परगना में आदिवासियों के आस्तित्व को बचाने का कार्य केवल भाजपा ही कर सकती है. दूसरी राजनीति पार्टी से जुड़कर यह लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती थी. झारखंड आंदोलन को किसी ने कुचलने का कार्य किया है तो वो कांग्रेस की सरकार ने ही किया. गुआ गोली कांड को भी कांग्रेस की सरकार ने अंजाम दिया था. कभी भी आदिवासी-मूलवासी की हितैषी कांग्रेस पार्टी नहीं हो सकती है. झारखंड का विकास करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है. चांडिल-ईचागढ़ में जितनी भी समस्या है, खास तौर पर विस्तापितों की समस्या है उसे सिर्फ भाजपा ही समाप्त कर सकती है.
वहीं, झारखंड की डेमोग्राफी पर हेमंत सोरेन द्वारा दिए गए बयान पर संसद सह केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि हेमंत सोरेन ने बंगाल में डेमोग्राफी बदलने की बात कही है. ऐसे में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को इसका जवाब देना चाहिए, क्यूंकि उनके गठबंधन के ही साथी और पड़ोस के मुख्यमंत्री उनपर आरोप लगा रहे है. उन्होंने कहा कि जब-जब झारखंड में झामुमो और कांग्रेस की सरकार आई है, उन्होंने बालू को सोना बना दिया है. हमेशा बालू मुंबई के व्यपारी को बेच देते हैं. आदिवासी जमीन बेच दी अब परिवर्तन जनता मांग रही है . केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार
विस्थापितों की समस्याओं का समाधान करेगी.
मंच से पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि ईचागढ़ विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित किया जाए. उस दिशा में उन्होंने काफी काम किया. जीत हार होती रहती है, लेकिन लोगों की सेवा उनकी तरफ से निरंतर जारी रहेगी. उन्होंने दावा किया कि इस बार निश्चित रूप से झारखंड में परिवर्तन होगा और भाजपा की सरकार बनेगी.
इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी,भाजपा युवा मोर्चा नेता बिनोद राय ,सारथी महतो, विश्वनाथ उरांव,अनिल सिन्हा,प्रकाश पोद्दार, आदि उपस्थित थे.