उपायुक्त कुमुद सहाय के निर्देश पर जिला नियोजनालय के तत्वाधान में कल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जामताड़ा में रोजगार मेला का होगा आयोजन
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर कल दिनांक 24.09.2024 को जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर जामताड़ा के तत्वाधान में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जामताड़ा में रोजगार मेला 2024 का आयोजन किया जाएगा।
जिला नियोजन पदाधिकारी श्री प्रशांत टुडू ने बयाया कि उपायुक्त जामताड़ा एवं विभागीय निर्देश पर कल रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे कुल 09 कंपनियों के विभिन्न पदों पर वेकेंसी के आधार पर रिक्तियों को भरा जाएगा।
उन्होंने जिले के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार से अपील कर कहा कि इस रोजगार मेला में आप लोग अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ आएं एवं अपनी योग्यता के अनुसार विनिन्न पदों पर आवेदन करें। वहीं कहा कि जो अभ्यर्थी पूर्व से किसी भी नियोजनालय में निबंधित नहीं हैं, वे जिला नियोजनालय में अथवा विभागीय वेबसाइट में अपना निबंधन अवश्य करवा लें।