थालपोता के शनीदेवल टुडू का कच्चा घर का दिवार गिरा,अबुवा आवास के लिए लगा रहे गुहार
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड के विक्रमपुर पंचायत अंतर्गत थालपोता गांव के शनीदेवल टुडू का कच्चा आवास क्षतिग्रस्त हो गया। मिट्टी का दिवार टुट गया है।शनीदेवल टुडू बताते हैं कि बीते दिनों जो लगातार तीन दिनों तक वारिश हुई उसी वजह से दीवार गिर टुट गया।कहा ऐसे में अब घर टुट जाने से उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।कहा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गरीब , शोषित ,आदिवासी को अबुवा आवास दे रहे है जो काफी सराहनीय पहल है। उन्होंने बीडीओ से मांग करते हुए कहा कि जांच कर उन्हें अबुवा आवास दिया जाए।