झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत दूसरे एवं अंतिम दिन जिले के कुल 17 परीक्षा केंद्रों में कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल परीक्षा हुआ संपन्न
कुल 4473 परीक्षार्थियों में आज प्रथम एवं द्वितीय पाली में 826 परीक्षार्थी तथा तृतीय पाली में कुल 822 परीक्षार्थी रहे उपस्थित
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा : झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की दूसरे एवं अंतिम दिन जिले के सभी 17 परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ।
आज दूसरे एवं अंतिम दिन आयोजित परीक्षा में कुल 4473 परीक्षार्थियों में से प्रथम एवं द्वितीय पाली में 826 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 3647 अनुपस्थित रहे। तृतीय पाली पाली में 822 परीक्षार्थी उपस्थित रहे 3651 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
_*परीक्षा को लेकर नियंत्रण कक्ष से वरीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार की जाती रही मॉनिटरिंग*_
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार परियोजना निदेशक आईटीडीए सह नोडल पदाधिकारी श्री जुगनू मिंज के नेतृत्व में परीक्षा को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में बनाए गए नियंत्रण कक्ष से सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव सीसीटीवी कैमरा से लगातार निगरानी किया गया। इस दौरान वे जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेंब्रम सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी को जरूरी दिशा निर्देश देते रहे।
वहीं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियाें, सेंटर ऑब्जर्वर, पुलिस पदाधिकारियों सहित सभी संबंधित के सहयोग से परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।