विधानसभा अध्यक्ष के अथक प्रयास से नाला विधानसभा में करोड़ों रुपए की लागत से 4 पुल का होगा निर्माण
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: नाला विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने अपने प्रयास से करोड़ों रुपये की लागत से नाला विधानसभा क्षेत्र में तीन बड़े – बड़े पुल का प्रशासनिक स्वीकृति दिलाई गई है l जिसका शिलान्यास म रबीन्द्रनाथ महतो के कर कमलों द्वारा जल्द ही किया जाएगा l जिसमें से नाला प्रखंड के सुंदरबाड़ी और भंडारकोल के बीच हिंगला नदी में पुल निर्माण , लागत लगभग 4.65 करोड़ राशि l फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत स्टेट हाईवे से कैराबनी के बीच जोड़िया में , पुल निर्माण कार्य, लागत लगभग 3.00 करोड़ राशि lनाला प्रखंड अंतर्गत सिंदूरकुनिया और साकजोड़िया के बीच जोड़िया में पुलिया निर्माण कार्य, लागत लगभग 3.00 करोड़ राशि l कुंडहित प्रखंड अंतर्गत खुदमल्लिका के जोड़िया में पुल निर्माण कार्य, लागत 4 .30 करोड़ राशि l उक्त बातों की जानकारी नाला विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के द्वारा मीडिया के साथियों को दिया गया।