सांसद विद्युत वरण महतो ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन एम सुरेश से मुलाकात कर धालभूमगढ़ एयरपोर्ट निर्माण के संबंध में विस्तृत चर्चा की
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सांसद विद्युत वरण महतो ने नई दिल्ली में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन एम सुरेश से मुलाकात की एवं धालभूमगढ़ एयरपोर्ट निर्माण के संबंध में विस्तृत चर्चा की। इस संदर्भ में सांसद श्री महतो ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि झारखण्ड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण के लिए दिनांक 24.01.2019 को भूमि पूजन सम्पन्न हो चूका है। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में तत्कालीन केन्द्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री श्री जयंत सिन्हा, तत्कालिन झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास, तत्कालिन केन्द्रीय विमानन सचिव आर० एन० चौबे एवं मेरी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ था। धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का निर्माण कार्य झारखण्ड सरकार के द्वारा वन एवं पर्यावरण संबंधी स्वीकृति नहीं मिलने के कारण लंबे समय से लंबित है।
सांसद श्री महतो ने कहा कि झारखण्ड सरकार के द्वारा वन एवं पर्यावरण स्वीकृति मिल जाने के उपरांत धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण का मार्ग लगभग प्रशस्त हो गया है। अतः इस कार्य को आगे बढ़ाए जाने की जरुरत है।
सांसद श्री महतो ने चैयरमैन से इस बाबत एक त्रिपक्षीय बैठक बुलाने का सुझाव भी दिया