स्वच्छता ही सेवा अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में अधिकारियों एवं अन्य सभी को दिलाया गया स्वच्छता शपथ
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने अधिकारियों सहित अन्य सभी को समाहरणालय सभागार में शपथ दिलाया।
उन्होंने कहा कि 14 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता का शपथ दिलाते हुए एवं अपील करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ़ राजनैतिक आज़ादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। स्वच्छता को अपनी आदतों में शुमार करें।
कहा कि आइए शपथ लेते हैं कि हम स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे और उसके लिए समय देंगे। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे। न गंदगी करूँगा न किसी और को करने देंगे। सबसे पहले हम स्वयं से, परिवार से, मुहल्ले से, गाँव से एवं कार्यस्थल से शुरुआत करेंगे। यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करेंगे।
जो शपथ ले रहा हूँ, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
_*इस मौके पर*_ पुलिस अधीक्षक श्री एहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०),परियोजना निदेशक आईटीडीए सह नोडल पदाधिकारी श्री जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास आनंद लांगुरी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री कृष्ण कन्हैया राजहंस, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती अनिता केरकेट्टा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री एजाज हुसैन अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेंब्रम, नजारत उप समाहर्ता श्री अबीश्वर मुर्मू के जिला एवं प्रखंड स्तरीय अन्य संबंधित पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।