भोजपुरी समाज सेवा समिति (रजि) ने डिलायड साफ्टवेयर कम्पनी के संस्थापक एवं चेयरमैन सुधीर सिंह सिकरीवाल को सम्मानित किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बंगलोर शहर के सुप्रसिद्ध समाजिक संगठन भोजपुरी समाज सेवा समिति (रजि) के कोर कमेटी का बैठक इंदिरा नगर स्थित प्रधान कार्यालय पर आयोजित किया गया। बैठक का अध्यक्षता समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं चेयरमैन संजय सिंह उज्जैन ने किया तथा संचालन का कार्य सचिव गिरीश चन्द्र पाण्डेय एवं महासचिव ललितेश्वर प्रसाद सिंह ने किया। बैठक में सर्वप्रथम कोर कमेटी में दो नये सदस्यों का स्वागत किया गया। बिहार के छपरा जिला निवासी डिलायड साफ्टवेयर कंपनी बंगलोर के संस्थापक एवं चेयरमैन श्री सुधीर सिंह सिकरीवाल को भोजपुरी समाज सेवा समिति का आजीवन सदस्यता ग्रहण करने पर समिति के महामंत्री एवं ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष राकेश पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीतेन्द्र मोहन सिंह, उपकोषाध्यक्ष शिवशंकर साह ने अंगवस्त्र माला, मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया । सुपौल निवासी कम्प्यूटर व्यवसाई पुष्कर कुमार उर्फ मोनू जी का स्वागत समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं चेयरमैन संजय सिंह उज्जैन, कोषाध्यक्ष जे बी सिह, उपकोषाध्यक्ष डी के साव एवं मीडिया प्रभारी सुनील कुमार ने किया। कोर कमेटी के आजीवन सदस्य सचितानंद राणा को समिति के स्थाई सदस्यता का प्रमाण पत्र सचिव गिरीश चन्द्र पाण्डेय ने प्रदान किया।अपने संबोधन में सुधीर सिंह सिकरीवाल ने भोजपुरी समाज सेवा समिति के आजीवन सदस्यता ग्रहण करने पर प्रसन्नता व्यक्त किया तथा समिति को एक डिजिटल कैमरा प्रदान करने का घोषणा किया। पुष्कर कुमार ने समिति को एक लैपटॉप प्रदान करने का घोषणा किया। महासचिव ललितेश्वर प्रसाद सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोजन पर प्रकाश डाला तथा कोषाध्यक्ष जे बी सिह ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया । चेयरमैन संजय सिंह उज्जैन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह हेतु गठित सात सदस्यीय टीम के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता पांडेय के कायों की भुरि भुरि प्रशंसा कि तथा उन्हें समिति के ओर से सम्मानित करने कि घोषणा की । श्री सिंह ने बताया कि इस बार छठ महापर्व कि शुरुआत 5 नवंबर को नहा खाय से प्रारम्भ होकर 6 नवंबर को खरना, 7 नवंबर को संध्याकालीन अर्ध्य तथा 8 नवंबर को प्रातःकालीन अर्घ्य से संपन्न होगा। उन्होंने आज से छठ पूजा महोत्सव के आयोजन कि तैयारी करने कि अपील की तथा महामंत्री राकेश पटेल को विस्तृत रूप रेखा तैयार करने हेतु शीघ्र कार्यकारिणी कि बैठक आयोजित करने को निर्देश दिया तथा कहा कि पिछले वर्ष के भीड़ को देखते हुए इस वर्ष दुगुना घाट बनाया जाएगा तथा बारकेटिग की समुचित व्यवस्था कि जाएगी। समिति के ओर से केक काट कर गौरव गुप्ता, अभिषेक सिंह, मेजर आशीष सिंह एवं अंशिका सिंह उर्फ खुशी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर समिति के महिला मंडल के ओर से गणेश वंदना की गई।