स्लम एरिया की दो सौ बेटियाँ को दिखाया जाएगा फ़िल्म….The केरला स्टोरी
जमशेदपुर, 19 मई, The केरला स्टोरी फ़िल्म स्लम एरिया,कुष्ट आश्रम के कॉलेज में पढ़ने वाली दो सौ बालिकाओ को P M मॉल में मंगलवार को फ़िल्म दिखाई जाएगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन अग्रवाल के अनुसार बस्तियों में रहने वाली बच्चियों को लव जेहाद के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से फ़िल्म निशुल्क दिखाया जाना है। इसके निमित्त बस्तियों में घूम घूम कर सूचि बनाई जा रही है।
जिस तरह पूरे देश में नाम बदलकर भोली भाली बेटियों को अपने झांसे में फास कर उनका शोषण किया जा रहा है। इसको रोकने के लिए समाज मे जागरूकता लाना काफी जरूरी है। कॉलेज की छात्राओं से भी संपर्क किया जा रहा है। मंगलवार से इसकी शुरुआत की जा रही है। पवन अग्रवाल के अनुसार हमारा प्रयाश होगा कि अधिक से अधिक बेटियों तक फ़िल्म के माध्यम से लव जेहाद के खिलाफ संदेश दिया जा सके। इसके लिए टीम बनाकर समाज मे कार्य किया जा रहा है।
टीम में मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा,बापी मंडल,धनराज गुप्ता, मितरु प्रधान,अरुण मिश्रा, सतनाम सिंह सट्टेय, रामचंद्र प्रशाद लगातार कार्य कर रहे है।