कालीमाटी रोड के किनारे लगे पेड़ पर डॉ अजय कुमार द्वारा स्वयं के नाम लिखवाने को भाजपा ने बताया अवसरवादी और राजनीतिक दिवालियापन की निशानी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर: जमशेदपुर के बर्मामाइंस से साकची जाने वाले सड़क किनारे टाटा स्टील के दीवार से सटे पेड़ों पर पूर्व सांसद और कांग्रेसी नेता डॉ अजय कुमार के द्वारा स्वयं के नाम का बोर्ड लगाए जाने पर भाजपा जमशेदपुर महानगर ने तंज कसते हुए इसे अवसरवादी और राजनीतिक दिवालियापन का परिचायक बताया है। बुधवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर अजय कुमार के ऐसे कार्यों की आलोचना करते हुए कहा कि यह अत्यंत निंदनीय है कि डॉ. अजय कुमार, जो जनप्रतिनिधि के रूप में जनता के बीच अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों को निभाने में पूरी तरह विफल रहे, अब टाटा ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्यों और प्रयासों पर अपने नाम का बोर्ड लगवाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। यह पेड़ ना तो डॉ अजय कुमार ने लगाया है और ना ही इसके संरक्षण और संवर्धन में उनका कोई योगदान रहा है।