दुमका विधायक बसंंत सोरेन ने रानीघाघर से झगड़िया तक 15.36 किमी सड़क चौड़ीकरण किया शिलान्यास
लखींद्र मंंडल
संवाददाता, मसलिया ( दुमका )
दुमका विधायक बसंंत सोरेन गुरुवार को मसलिया प्रखंड के रानीघाघर से झगड़ियाटोला गोवासोल तक 15.36 किमी सड़क चौड़ीकरण के साथ पुननिर्माण कार्य का शुभारंभ किया। ततपश्चात विधायक श्री सोरेन ने कहा कि लगभग 43 करोड़ रुपये की बड़ी लागत से सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने पर मसलिया प्रखंड के सुगापहाड़ी, तुड़का, रानीघाघर, मनोहर चौक, शहरपुरा, गोवासोल,बेलियाडीह सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन सुुगम होगा। मौके पर मुख्य रूप से मसलिया प्रमुख सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष श्री बासुदेव टुडू, अब्दुसल्लाम अंसारी, जिला सचिव शिव कुमार बास्की, प्रखंड सचिव असित बरण गोलदार, निशित बरण गोलदार, दिलीप हेम्ब्रम, जयदेव दत्ता, प्रभु राय सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटो – 18 मई
1. रानीघाघर से झगड़ियाटोला गोवासोल सड़क का शिलान्यास करते दुमका विधायक बसंंत सोरेन