झामुमो नेता डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी ने जामताड़ा के नए पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब का गुलाब का पौधा देकर किया स्वागत
*जामताड़ा जिले के नए एस पी जनाब एहतेशाम वकारीब साहब को खिलता गुलाब का पौधा एवं खजूर देकर जिला अध्यक्ष झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी ने स्वागत किया। नए एसपी साहब का स्वागत करने के बाद जामताड़ा के विभिन्न समस्याओं पर बात करते हुए डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी ने उनसे आग्रह किया की जामताड़ा को साइबर अपराधियों ने काफी बदनाम करके रख दिया है इसलिए साइबर अपराधियों पर लगाम लगे और साइबर अपराध कम हो इसके लिए सख्ती से उनसे निपटा जाए और अधिक से अधिक साइबर अपराधियों को सजा मिले इस दिशा में ठोस पहल पुलिस प्रशासन द्वारा किया जाय। मोटरसाइकिल चोरी करने वालों पर भी अंकुश लगे इसके लिए भी पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत पर बल दिया।नव पद स्थापित पुलिस अधीक्षक महोदय से आग्रह किया कि जामताड़ा में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे इस दिशा में पुलिस प्रशासन सतर्कता के साथ काम करें ताकि जामताड़ा जिला में पूरी तरह से अमन कायम रहे और जिला के निवासी पूरी तरह से अमन चैन के साथ रह सके। स्वागत के वक्त मुख्तार अंसारी एवं अब्दुल मन्नान अंसारी भी साथ थे।*