उपायुक्त कुमुद सहाय ने नाला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर कृषि कार्यों, आम बागवानी, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना एवं अबुआ आवास निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला प्रखंड के विभिन्न पंचायतों एवं गांवों का भ्रमण कर कृषि कार्यों, अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, आम बागवानी, सब्जियों आदि के उत्पादन का जायजा लिया।
उपायुक्त ने नाला प्रखंड अंतर्गत बंदरडीहा, कुलडंगाल पंचायत के मथुरा, इंदकुरी, कालाझरिया आदि ग्रामों में बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, अबुआ आवास योजना के अलावा किसानों द्वारा किए जा रहे आम बागवानी, भिंडी, मडुआ, मक्का, उन्नत प्रभेद के ओल अरहर सहित अन्य खरीफ फसलों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अबुआ आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण कर लाभुकों से दूसरे किस्त की राशि के संदर्भ में जानकारी ली, उन्होंने लाभुकों से आवास निर्माण हेतु मिली राशि का आवास निर्माण कार्य में ही उपयोग करने का निर्देश दिया।
वहीं बंदरडीहा के मथुरा गांव में लाभुक सुबोध मंडल के बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत कूप का निरीक्षण किया, इस दौरान लाभुक से योजना के संबंध में जानकारी लेते हुए बागबानी एवं सब्जियों आदि की खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने किसानों से कृषि विभाग द्वारा मिले बीजों एवं अन्य सहायता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने किसानों से कहा कि आप लोग खूब खेती बागबानी करिए, सब्जियों के अलावा अदरक, ओल सहित अन्य मौसमी सब्जियों आदि का पैदावार करिए। इससे आपको रोजगार भी मिलेगा और आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कृषि प्रक्षेत्र में कई योजनाएं चलाई जा रही है, आप लोग इसका लाभ उठाइए।
वहीं इस दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों से मिलकर उनका हाल चाल जाना। उन्होंने ग्रामीणों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में पूछा। उपायुक्त ने कहा कि कल से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमे आपके पंचायत में जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी शिविर में आयेंगे आपकी समस्याओं को सुनेंगे एवं यथासंभव आपकी समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान करने का प्रयास करेंगे। आप लोग जरूर इसका लाभ उठाइए।
उल्लेखनीय है कि खरीफ वर्ष 2024 – 25 में बीज विनिमय एवं वितरण के तहत धान (एमटीयू 7029) 1953.90 क्विंटल, धान (आईआर 64 डीआरटी) 199.80 क्विंटल, धान (आईआर डीआरटी 1) 199.80 क्विंटल), धान (आईआर64) 141.34 क्विंटल, मडुआ 22.60 क्विंटल एवं मक्का के 5 क्विंटल बीज प्राप्त हुए, जिसका शत प्रतिशत वितरण जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के किसानों के बीच कर दिया गया है। वहीं बिरसा फसल विस्तार योजना, एनएफएसएम पल्स सहित अन्य के तहत मक्का, उरद, मूंगफली, मूंग, अरहर आदि का वितरण किया गया है।
इसके अलावा ओल (प्रभेद गजेंद्र) एवं अदरक (प्रभेद नदिया) की खेती को बढ़ावा देने हेतु जिले में क्रमशः 25 हेक्टेयर एवं 16 हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य रखा गया है, इस हेतु उन्नत बीजों का वितरण किसानों के बीच किया गया है।
_*इस मौके पर*_ जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, अंचल अधिकारी श्री किशोरी यादव एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।