सरकारी जमीन पर जेसीबी चलाने का विरोध, काम बंद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका प्रखंड के जादूगोड़ा थाना अंतर्गत कुलड़िहा पंचायत के गोपालपुर मौजा में सरकारी स्कूल के समीप जमीन पर कुछ लोगो द्वारा जेसीबी के सहारे जमीन की समतलीकरण किये जाने पर अब विवाद पैदा होने लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि गोपालपुर स्थित आदिवासी बालिका उच्या विद्यालय के समीप खाता संख्या 201, प्लॉट संख्या 1037 में कुछ दिनों से जेसीबी के सहारे जमीन पर काम किया जा रहा है। इसका विरोध स्थानीय लोगो द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार को जमीन पर कार्य करवा रहे कुछ लोगो के साथ स्थानीय निवासी नियति भकत, सत्यबाला भकत, कमला भकत समेत अन्य लोगो की भकझक चालू हो गयी। इस जगह पर बढ़ती विवाद की जानकारी मिलने पर जादूगोड़ा पुलिस आकर जगह पर चल रहे कार्य को बंद करवाया गया। इन लोगो का कहना है कि इस रैयती जमीन के साथ सरकारी जमीन के साथ ही वन विभाग की जमीन पर भी जेसीबी चला दिया गया है। इस मामले को लेकर सरकारी अमीन द्वारा जमीन की मापी कर इसका सीमांकन कर दिया जाए। वही जमीन की जांच को लेकर बुधवार को पोटका अंचल कार्यालय में आवेदन देकर शिकायत किया जाएगा।