गायत्री परिवार के युवाओं ने जन्मस्टामि पर पौधा रोपण।किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल* ये युवा साथियों ने पटमदा से 30 km दुर राधा कृष्ण मंदिर (बामु साधु आश्रम) के परिसर में 301 पौधों का रोपण किया । इसके साथ ही स्थानीय विद्यालय के बच्चों के बिच गायत्री मंत्र लेखन पुस्तिका के साथ कॉपी पेंसिल का वितरण किया गया । इस अवसर पर पुरुलिया शक्तिपीठ के ट्रस्टी बहन गायत्री सिंघानिया मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए । टाटानगर महिला मंडल के बहन रेखा शर्मा और मंजू मोदी अपने 20 बहनों के साथ इस आयोजन में संमिलित हुए । सारा पौधा भगेरिया फाउंडेशन के संचालक श्री प्रमोद के तरफ से प्राप्त हुए । सारे पौधों के देख भाल के लिए ग्राम के स्थानीय युवाओं का एक मंडल, नवयुगदल का गठन किया गया । इस मंडल का संचालक श्री अजय महतो और सह संचालक श्री बलराम महतो को बनाया गया । इस अवसर पर प्रान्तीय युवा प्रकोष्ठ झारखण्ड के समन्वयक श्री संतोष कुमार राय अपने नवयुगदल के युवा साथियों के साथ भाग ले कर स्थानीय युवा मंडल का मनोबल बढ़ाया ।