जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड के प्रमुख रामकिशोर मुर्मू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दिया धन्यवाद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड के प्रमुख रामकिशोर मुर्मू ने कहा कि पिछले दिनों उनके द्वारा कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया गया था ,जिसमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर लगाये कैंप में सरवर में दिक्कतें आ रही थी ।कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस परेशानी को दूर करने का काम किया, इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त किया जाता है ।कहा कि सरवर में दिक्कत होने की वजह से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको लेकर राष्ट्र संवाद पर उन्होंने अपनी बात रखने का काम किया था।