आगामी 8 सितंबर को महिला आयाम के द्वारा होने वाले महिला सम्मेलन की तैयारी हेतु ग्राहक पंचायत की बैठक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की एक बैठक मेरेडियन होटल जुगसलाई में संपन्न
हुई । इस बैठक में आगामी 8 सितंबर को महिला आयाम के द्वारा होने वाले महिला सम्मेलन की रूपरेखा तय की गई। सम्मेलन के कार्यक्रमों का क्रम तैयार किया गया और फिर बैठक में शामिल सभी लोगों ने इस पर अपने विचार दिए। आगामी 8 सितंबर को होने वाले महिला सम्मेलन का बौद्धिक विषय और वक्ता तथा व्यवस्था की रूपरेखा क्या होगी , इस विषय पर विचार-विमर्श किया गया। इस महिला सम्मेलन में अपने जीवन में संघर्ष कर सफल हुई महिलाओं को सम्मानित करने की योजना पर भी सभी की सहमति बनी।
बैठक अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संगठन मंत्री श्री शिवाजी क्रांति जी के नेतृत्व में संपन्न हुई। इन्होंने कहा कि भारत भूमि में बौद्धिक और सक्षम महिलाओं ने सदैव समाज को जागृत करने में सक्रिय भूमिका निभाया है । आज भी समाज और देश को उनसे ऐसी ही भागीदारी की अपेक्षा है।
बैठक में पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह , प्रांत सचिव श्रीमती कल्याणी कबीर , प्रांत महिला आयाम प्रमुख श्रीमती रूबी लाल , स्वर्ण जयंती आयोजन समिति उपाध्यक्ष श्रीमती एंजेल उपाध्याय , सहसचिव डॉक्टर अनीता शर्मा , जिला महिला आयाम प्रमुख श्रीमती अनीता निधि , जिला सचिव शंभू जयसवाल , श्री प्रभुजी, श्री सौरभ एवं सक्रिय कार्यकर्ता श्रीमती सरिता सिंह उपस्थित रही।