उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई।
आहूत बैठक में तकनीकी विभागों में ग्रामीण विकास विभाग, सिंचाई, लघु सिंचाई, विद्युत, ग्रामीण कार्य, पेयजल एवं स्वच्छता, भवन, एनआरईपी, पथ एवं जिला परिषद तथा गैर तकनीकी विभागों में वन प्रमंडल, आईटीडीए, राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, गव्य, मत्स्य, सांख्यिकी, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, आपूर्ति, भू अर्जन, खनन, श्रम नियोजन, सहकारिता, पर्यटन एवं खेलकूद, योजना, जेएसएलपीएस, जेटीडीएस, मनरेगा, पीएम आवास, अबुआ आवास योजना, नगर निकाय जामताड़ा एवं मिहिजाम एवं भूमि सुधार सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं/ कार्यों का समीक्षा किया गया।
इस दौरान उन्होंने विभागवार संचालित योजनाओं/कार्यों के क्रियान्वयन एवं अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को अपेक्षित प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा जो भी योजनाएं चल रही है, उसमें अपेक्षित प्रगति लाएं, समाज के अंतिम पायदान तक खड़े व्यक्तियों को योजना का लाभ प्रदान करें। कार्यालय में आने वाले लाभुकों को अनावश्यक रूप से परेशान न करें, छोटी छोटी समस्या के कारण उन्हें दौड़ाएं नहीं, बल्कि उनकी समस्या को हल कर उन्हें लाभ दें। उन्होंने सभी विभागों में संचालित लंबित योजनाओं/कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। विभागवार राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए उन्होंने राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने जिले में अधिक से अधिक पौधारोपण करने सहित सभी सरकारी कार्यालयों में पौधारोपण करने हेतु वन प्रमंडल पदाधिकारी को पौधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया, साथ ही कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना चलता रहेगा, जिले के शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को इस योजना से जोड़ें। वहीं सेविका सहायिका के रिक्त पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण करें, किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम, कूप संवर्धन, मनरेगा, जेएसएलपीएस, अबुआ आवास, पीएम आवास आदि के अद्यतन प्रगति की जानकारी ली, कहा कि योग्य लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ दें साथ ही योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाएं।
वहीं उन्होंने कृषि, पशुपालन, गव्य, मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए लाभुकों को लक्ष्य के अनुसार लाभ देने का निदेश दिया। कहा की सरकार की जो भी योजनाएं संचालित हैं, उसका लाभ योग्य लाभुकों को दें। लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु आवश्यक पहल करें।
इसके अलावा उपायुक्त ने तकनीकी विभागों की समीक्षा करते हुए लघु सिंचाई, सिंचाई, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य सहित अन्य विभागों को लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य, आपूर्ति सहित अन्य सभी विभागों की समीक्षा करते हुए आपसी समन्वय के साथ अपेक्षित प्रगति लाने एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने का निदेश दिया।
_*30 अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक होगा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन; उपायुक्त ने सभी तैयारियों को पूर्ण करने हेतु दिए निर्देश*_
उपायुक्त ने कहा कि जिले में 30 अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सरकार की फ्लैगशिप स्कीम सहित अन्य सभी योजनाओं का लाभ पंचायतों/निकायों के वार्डों में आयोजित शिविर के माध्यम से यथासंभव ऑन स्पॉट समाधान किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए सभी अधिकारियों से कार्यक्रम के आयोजन की सभी तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया साथ ही उक्त कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए, इसे लेकर निर्देशित किया गया है।
_*इस मौके पर*_ पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी(भा. पु.से.), परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कीर्ति बाला लकड़ा, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, अन्य संबंधित तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।