चौरंगी में रक्षा बंधन के लिए राखियों से सज गए बाजार
बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखण्ड के रक्षाबंधन को लेकर बाजार सज चुके हैं। इसके लिए उन्होंने दुकानों में जाकर खरीदारी शुरू कर दी है। 19 अगस्त को राखी का पावन त्योहार मनाया जा रहा है। इस पर्व पर बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनका मुंह मीठा करवाती हैं। इस बार बाजार में जहां बच्चों के लिए कार्टून वाली राखी डोरेमोन, शिनचैन, छोटा भीम, पोकेमोन और बड़ों के लिए स्टोन वाली खूबसूरत राखियां मौजूद हैं। इनकी जमकर खरीद हो रही है। इस बार श शहरों और ग्रामीणों क्षेत्र में राखियों के दाम की बात करें तो बाजार में इस बार बाजार में इनकी कीमत 20 से लेकर 200 रुपये तक है। इनमें लाइट वाली राखी 20 से 150 रुपये, फैंसी धागों की राखी 10 से लेकर 50 रुपये, फैंसी राखी 10 से लेकर 120 रुपये, कड़ा राखी 60 से लेकर 170 रुपये, ब्रेसलेट राखी 30 से लेकर 110 रुपये जबकि अन्य प्रकार की राखियां भी उपलब्ध हैं। इस बार भी राखी पर राखियों से लेकर मिठाई की दुकानों में अच्छी आमदनी होने की उम्मीद है।