सीपीआई का जनजागरण अभियान पहुंचा फतेहपुर ,किया समापन
भाजपा हटेगा तभी देश बचेगा-कन्हाईमाल पहाड़िया
झारखंड सरकार में लिया जा रहा है 40 प्रतिशत कमीशन -पशुपति।
प्रखण्ड संवाद दाता विपुल गोस्वामी फतेहपुर,जामताड़ा, (झारखण्ड)
देशव्यापी आंदोलन के तहत सीपीआई पार्टी का जन जागरण जत्था सोमवार को फतेहपुर पहुंचा। जहां सीपीआई कार्यकर्ताओं ने जिला सह सचिव कन्हाई माल पहाड़िया के नेतृत्व में फतेहपुर बाजार में रैली निकाली तथा सांगाजोड़ी मोड़ में नुक्कड़ सभा की। इस अवसर पर जिला सह सचिव कन्हाई माल पहाड़िया ने केंद्र की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया ।कहा कि बीजेपी सरकार जब से देश में आई है लोकतंत्र की हत्या कर रही है। यदि कोई इसके विरोध में आवाज उठाता है तो उस पर देशद्रोह का मुकदमा किया जाता है ,यहां तक की आवाज उठाने वालों को जेल में डाला जाता है ,हर तरह से उसे प्रताड़ित भी किया जाता है ।ऐसे में अब समय का मांग है कि इस निरंकुश सरकार को जड़ से उठाकर फेंकना है। उन्होंने आम जनता से आवाहन करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में आप लोग संकल्प के साथ बीजेपी को सत्ता से बेदखल करें। वही सीपीआई के वरिष्ठ नेता सह राज्य परिषद नेता पशुपति कोल ने कहा कि अब जनता के पास सिर्फ विकल्प के तौर पर सीपीआई बचा हुआ है। सब पार्टियां आम जनता का दमन कर रही है ।उन्होंने कहा कि झारखंड में भी सरकार का हाल बेहद बुरा है ।झारखंड सरकार में भी कमीशन खोरी हावी है ।यहां 40% कमीशन लेकर विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है ।उन्होंने कहा कि ऐसे सरकार को समय आने पर मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा ।नुक्कड़ सभा को नौजवान छात्र संघ के जिला अध्यक्ष मिहिर मंडल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अहिल्या
माल पहाड़िया ,राज्य परिषद सदस्य गौर रवानी, कुंडहित अंचल सचिव गोपीनाथ मंडल, नाला अंचल सचिव काली पद राय आदि ने संबोधित किया ।इस अवसर पर दुर्योधन सोरेन, सत्य चरण बेसरा ,सुकूर मियां कटी मियां आदि कॉमरेड मौजूद थे।