नाल मंजीरे के साथ बिहुला मनसा गीत से गुंजमान रहा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बागतीपाड़ा कैलाश नगर
सात रात्रि मनसा गान संपन्न के साथ ही आज पाकुड़ नगर के बागतीपाड़ा में आयोजित किया जाएगा मनसा पूजा।
शहर के बागतीपाड़ा के मनसा मंदिर के प्रांगण में लगातार सात रात्रि तक चलने वाला प्रख्यात शिव भक्त चंद्रधर सौदागर उनके पुत्र बाला लखिन्द्र उनके उनकी पुत्रवधू बिहुला देवी मां मनसा देवी के जुड़ी लोकगाथा महाकाव्य पर आधारित बिहुला मनसा गान में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आनंद उठाया। वरिष्ठ मनसा गीत गायक दिपक सरदार, तिर्थी भास्कर के नेतृत्व में मंडली के गायक एवं नाट्य कलाकारों ने रोज रात में नाल मंजीरा व करताल के साथ भक्तिपूर्ण गीतों को गया।मनसा गान के अंतिम रात्रि शुक्रवार को भी देर रात के 3 बजे तक मनसा देवी के गीत से वहां का वातावरण गूंजायमान रहा।आसपास के विषहरी भक्त भी इसे सुनने वहां पहुंचे।
सात रात्रि मानसागर संपन्न होने के साथ-साथ ही आज पाकुड़ नगर के भक्ति पद स्थित मनसा मंदिर में मनसा माता का पूजा अर्चना की जाएगी बताते चलें कि इस मनसा पूजा में ठाकुर नगर के साथ-साथ पश्चिम बंगाल को बिहार के श्रद्धालु भी मां मनसा के दर्शन करने को पूजा करने के लिए पाकुड़ पहुंचते हैं। मनसा पूजा के आयोजन में लगे बागतीपाड़ा के युवा अमित घोष बच्चू राय लव रजक हिसाबी राय रोहित गुप्ता शुकु मंडल विश्वजीत राय बिट्टू राम प्रेम राय आदि काफी उत्साहित हैं तथा मनसा पूजा की तैयारी में लगे हैं।