अठहत्तरवें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह के विद्यार्थियों ने निकाला तिरंगा यात्रा और हाता चौक पर प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक
_____________________________
रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह में अठहत्तरवें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बहुत ही उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया । कॉलेज के सचिव गौरव बचन जी ने झंडोत्तोलन किया। विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान का सामूहिक रूप से गायन किया। देश के जयघोष के नारे लगाए गए और महापुरुषों के नामों की वंदना की गई ।
सचिव गौरव बचन जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्वतंत्रता शहीदों के त्याग के बाद हमें प्राप्त हुई है। इसलिए जरूरी है कि हम इसकी अहमियत समझें और अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्य का भी पालन पूरी निष्ठा के साथ करें। प्रिंसिपल डॉक्टर कल्याणी कबीर ने कहा कि आजादी हर मनुष्य की मूल प्रवृत्ति है पर जरूरी है कि हम मर्यादित रूप से इस आजादी का प्रयोग राष्ट्र हित में करें।
विद्यार्थियों ने हाता चौक तक तिरंगा यात्रा भी निकाला और अपने राष्ट्र का जयघोष किया ।
तत्पश्चात हाता चौक पर जाकर छात्र – छात्राओं ने सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर अध्यक्षा रंभा देवी ,सचिव गौरव बचन ,
सह सचिव विवेक बचन, प्रिंसिपल डॉक्टर कल्याणी
कबीर,असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर भूपेश चांद,डॉक्टर सुमन लता , डॉक्टर दिनेश यादव , लेक्चरर रश्मि लुगून, सूरज कुमार, अमृता सुरेन, असिस्टेंट प्रोफेसर रिशाली , मोनीषा संतरा ,
ऐश्वर्य कर्मकार के साथ-साथ अन्य सभी सम्मानित व्याख्याताओं और कर्मचारियों की भी उपस्थिति रही।