गायत्री परिवार की बहनों ने सावन महोत्सव मनाया
टाटानगर गायत्री परिवार के *प्रज्ञा महिला मंडल के बहनों ने गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा* में सावन महोत्सव के अवसर पर सर्बप्रथम विश्व में शांति का वातावरण बने इस हेतु सामूहिक गायत्री मंत्र का जाप किया । उसके उपरांत सावन के गीतों की प्रतियोगता, क्विज आदि अन्य प्रतियोगिता सम्पन्न कराए गए । इस अवसर पर आगामी नारी सशक्तिकरण शिविर के संबंध में बिस्तार से चर्चा हुआ । महिला मंडल के *अध्यक्ष बहन जसवीर कौर* ने कहा कि *आदरणीय शैफाली पंड्या बहनजी* टाटानगर की धरती पर पहली बार पधार रहे है । इसलिए इस शिविर से टाटानगर उपजोन के तीनों जिले के एक बहन बंचित न रह जाये । इस हेतु हम सबको अपने अपने स्तर से सभी तक सूचना पहुँचा कर उन सबका यथा सीघ्र पंजीयन कराना है । कार्यक्रम का संचालन *बहन अंजू शर्मा* ने किया । जमशेदपुर के सभी 24 शाखाओं से सैंकड़ों बहनों ने इशमें भाग लिया । साथ ही इस सावन में अधिक से अधिक पौधा लगाने का भी संकल्प लिया ।
गायत्री परिवार की बहनों ने सावन महोत्सव मनाया
Previous Articleहर घर तिरंगा अभियान: भाजपा गोलमुरी मंडल में चला जनसंपर्क
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद