शहीद खुदीराम बोस की शहादत दिवस किए गए याद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिलचांडिल गोल चक्कर स्थित खुदीराम बोस चौक में शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति के बैनर तले देश के पुष्प शहीद खुदीराम बोस का 117 वा शहादत दिवस मर्यादापूर्वक मनाया गया. सबसे पहले शहीद खुदीराम बोस की तस्वीर पर स्मारक समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा क अगुवाई , आशु देव महतो, रूदिया पंचायत के मुखिया सुबोधनी माहली, सहित सदस्यों और आम गण्यमानय नागरिकों ने तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
कार्यक्रम मे सभा को संबोधित करते हुए शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति के संरक्षक ज्योति लाल महाली ने कहा आज खुदीराम बोस के विचारों को गांव शहर में सभी छात्र नौजवानों के बीच पहुंचाना जरूरी है। खुदीराम जैसे महान मनीषी जो मात्र 17 साल के उम्र में अंग्रेजों ने फांसी दिया। हमारे देश के वीर शहीद सभी महापुरुष चाहते थे की आजाद भारत में शोषण जुल्म न हो शिक्षा स्वस्थ सभी को मुफ्त में मिले, यही हम देख रहे हैं की देश के आज़ाद सिपाहियो का सपना आज भी अधूरा है। उन्होंने बताया 5 साल पहले खुदीराम बोस के शहादत दिवस 11 अगस्त 2019 को खुदीराम बोस चौक पर स्मारक समिति की ओर से प्रशासन व अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेकर मूर्ति स्थापना व उदघाटन किया गया था। उसी दिन प्रशासन द्वारा उनके शहादत दिवस के दिन ही मूर्ति को उखड़ कर जप्त किया गया, खुदीराम बोस को अपमान किया गया।
उपस्थित खुदीराम बोस स्मारक समिति के – मनोज वर्मा, आशुदेव महतो, ज्योति लाल महाली, रूदिया पंचायत के मुखिया सुबोधनी माहली अनंत कुमार महतो, भुजंग मछुआ, हाराधन महतो, उदय तंतुबाई, प्रभात महतो, राजा प्रमाणिक, महतो, आदि उपस्थित थे।