अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो: हरि मुखी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेपुर। टाटा स्टील कर्मी सह कदमा निवासी बुधेश्वर मुखी की कल रात अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारने की सूचना मिलने पर केंद्रीय मुखी समाज मूलनिवासी का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय अध्यक्ष हरि मुखी के नेतृत्व में टाटा मुख्य अस्पताल जाकर घायल बुधेश्वर मुखी व उनके परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली व उनके ईलाज में लगे डॉक्टरों से उनके बेहतर ईलाज की मांग की। इसके बाद मुखी समाज का प्रतिनिधिमंडल कदमा थाना जाकर क्षेत्र के डीएसपी और थाना प्रभारी के मिलकर घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। हरि मुखी ने कहा कि इस घटना का मुखी समाज विरोध करता है। प्रशासन को त्वरित उच्च स्तरीय जांच कर घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए। इस मौके पर हरि मुखी, पोरेश मुखी, लखिन्द्र करूवा, मुजीम मुखी, राकेश मुखी, आशीष मुखी, पीके करूवा, विकास मुखी, धीरज मुखी व अन्य लोग उपस्थित थे।