केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री माननीय श्री अर्जुन मुंडा जी आज बिरसा कॉलेज, खूंटी में छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित “नई दिशा – “एक दिवसीय करियर काउंसलिंग सह कार्यशाला” में सम्मिलित हुए
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। आप जो भी क्षेत्र चुनते हैं, उसमें अपना जी जान डालें, उस क्षेत्र के लिए आपके पास जो भी कौशल नहीं हैं, उन्हें विकसित कर आप सफलता को हासिल कर सकते हैं ।
आज यहाँ विद्यार्थियों की काउंसलिंग और उन्हें अलग-अलग करियर विकल्पों की जानकारी प्रदान की जाएगी जो कि उनके सफलता का सही मार्ग तलाशने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में केंद्र सरकार ने राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में युवाओं की पूरी क्षमता को सामने लाने के लिए विभिन्न पहल की हैं।