जामताड़ा पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराध कर्मी के विरुद्ध की गई कार्रवाई, तीन गिरफ्तार
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुनि चन्द्र मणि भारती,सार्ईबर अपराध थाना, जामताड़ा के नेतृत्व में एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए जामताड़ा थाना अन्तर्गत ग्राम कटेकी में आगनबाड़ी स्कुल में साईबर अपराधियों के विरुद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कार्य करते हुए साईबर अपराधकर्मी मनक दास उर्फ मन्टु दास उम्र 36 वर्ष, पिता गोपाल दास, ग्राम बैवा, सागर दास,उम्र 24 वर्ष, पिता काजल दास, ग्राम गाराईनाला, थाना मिहिजाम, दोनो जिला जामताड़ा ,अमर दास, उम्र 23 वर्ष, पिता मन्टु दास, पता अमरावती, दुर्गापुर थाना- एनटीपीएस न्यू टाउनशिप,जिला पश्चिम वर्धमान, पंश्चिम बंगाल वर्तमान पता ग्राम बैवा, थाना मिहिजाम, जिला जामताड़ा को फर्जी मोबाईल, सिम, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ पकड़ा गया ।इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 47/24 कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियक्तों को जेल भेजा जा रहा है।बता दें संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि साइबर अपराध कर्मी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके सोलह अंक का एटीएम नंबर., सीवीडब्ल्यू नंबर एवं ओटीपी नंबर प्राप्त कर विभन्न ई-वॉलेट एवं फर्जी बैंक खातों के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर करते थें तथा साईबर अपराध कर साईबर ठगी करते थे।