उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में पर्यटन-खेल इनोवेटिव स्कीम्स-युनाइटेड फंड की हुई बैठक
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय की अध्यक्षता में पर्यटन /खेल/इनोवेटिव स्कीम्स/United फंड की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त द्वारा जिला अंतर्गत पर्यटन मद में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा जिला अंर्तगत खेल को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया साथ चिन्हित स्थल में स्टेडियम जल्द से जल्द बनाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त द्वारा United फंड से जो भी योजना चलाई जा रही हैं सभी का समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
वहीं जिला अंतर्गत अधिसूचित पर्यटक स्थलों के विकास कार्य हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजने, पर्यटन मद में उपलब्ध अव्यवहृत राशि से जिला अंतर्गत अधिसूचित पर्यटक क्षेत्र के विकास हेतु कार्यकारी एजेंसी द्वारा प्राक्कलण तैयार कराने का निर्देश दिया गया।
_*इस मौके पर*_ उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी श्री तूफान कुमार पोद्दार, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।