प्रतिभा पाल जिले के टॉप टेन में अपना स्थान प्राप्त किया,लोगों ने दिया बधाई
जामताड़ा: जामताड़ा जिला अंतर्गत कुंडहित प्रखंड के कुंडहित सदर पंचायत अंतर्गत लहाट गांव की प्रतिभा पाल सीबीएसई माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में 95.2% अंक हासिल कर जामताड़ा जिला में जिला टॉपर के टॉप 10 में स्थान प्राप्त की है ।प्रतिभा पाल जवाहर नवोदय विद्यालय जामताड़ा में पढ़ती है। प्रतिभा पाल के पिताजी दिवाकर पाल कुंडहित प्रखंड के मध्य विद्यालय सटकी में शिक्षक के पद पर पदस्थापित है। टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने पर गांव के लोग सहित आसपास गांव के लोगों ने छात्रा को बधाई दिया। लोगों ने कहा कि यह सिर्फ अपने माता-पिता का नाम रौशन नहीं बल्कि गांव के साथ-साथ अपने प्रखंड व जिला का भी नाम रौशन की है। वही प्रतिभा पाल बताती है कि मन लगाकर पढ़ाई करने से अच्छे अंक प्राप्त किया जा सकता है ।जो भी विद्यार्थी आने वाले वर्ष में बोर्ड की परीक्षा देंगे सभी को मन लगाकर के पढ़ाई करनी चाहिए। टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने पर माता-पिता ने प्रतिभा पाल को मिठाई खिलाते हुए शुभकामना दिए और साथ ही साथ कहा की आने वाले समय में प्रतिभा पाल पढ़ाई के मामले में जिला व राज्य का नाम रौशन करेगी। कहा कि अपनी बेटी पर जिस तरह से उम्मीद था अच्छे अंक हासिल करने का उसी तरह फिर से पुण: उम्मीद है कि वह पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर करेंगी।