पारडीह कांवरिया संघ के बैनर तले शिव भक्तों का जत्था बाबा नगरी को हुआ रवाना
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। पारडीह काली मंदिर परिसर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिव भक्तों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना हुआ, लगातार वर्ष 2009 से यह जत्था पारडीह युवा कांवरिया संघ के बैनर तले बाबा नगरी देवघर कों जाता है, इस मौके पर रवानगी से पूर्व काली मंदिर परिसर मे जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती एवं पूर्व जिला परिषद नेता सह प्रखर समाजसेवी मधु गोराई एवं रामकेवल सिंह, विजय सिंह मौजूद रहे, महंत जी से सभी शिव भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही मधु गोराई जी ने सभी शिव भक्तों कों भगवा गमछा प्रदान करते हुए सभी के सुखद यात्रा की कामना करते हुए सभी शिव भक्तों कों रवाना किया. इस जत्थे मे कांवरिया संघ के सदस्य सह युवा कांग्रेस जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के अध्यक्ष भवानी सिंह समेत रवि रज्जक, उज्जवल पाल, चंदू सिंह, सुजीत यादव, मदन महतो, प्रकाश रजक, मंटू साव , विवस प्रमाणिक, मिलम यादव, अर्जुन कुमार , मनीष कुमार ठाकुर ।