आज 28जुलाई 2024 को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा जिला जामताडा के तहत मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री निलाम्बर मंडल एंव सबीर अंसारी के नेतृत्व मे एक शिष्टमंडल एक मांग वेतनमान राज्य कर्मी क दर्जा सहित विभिन्न समस्याओ को लेकर माननीय ग्रामीण विकास मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी से मिलकर मोर्चा की ओर से मंत्री बनने की बधाई देने के साथ ।झारखंड सरकार का वादा को याद दिलाया आगामी 5अगस्त को मोर्चा के राज्य स्तरीय वार्ता शिक्षा मंत्री एव विभागीय पदाधिकारीओ के साथ है।
झारखंड सरकार का किया वादा सरकार बनने के बाद वेतनमान का पुरा हो।इसमे आपकी भागीदारी अहम हो।आपसे आशा है।मंत्री सह विधायक के द्वारा मांग पुरा करवाने का भरोसा दिया गया। मै हमेशा से आप सबो साथ था साथ हैं ।
मिलने के क्रम मोर्चा के रविंद्र सिंह दिलीप मंडल इरफन अंसारी परमानंद भंडारी सकील उजमा रंजीत महतो छोटेलाल मंडल सुबोध मोदी परिमल मिश्रा गोविंद मंडल कमााल अंसाारी प्रवीण कुमार मृणाल कांतिदास राजकिशोर सहित अनेको शामिल थे।