डीसी से भाजपा के वरिष्ठ नेता सह संजय सद्भावना मार्केट के अध्यक्ष अप्पा राव सोपा ज्ञापन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
तीन प्लेट चौक पर स्थित निर्मित सुलभ शौचालय को जनहित में संचालित करवाने की मांग को लेकर डीसी जमशेदपुर से भाजपा के वरिष्ठ नेता सह संजय सद्भावना मार्केट के अध्यक्ष अप्पा राव के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने उपायुक्त से मिलकर जनहित में ज्ञापन शॉप कर इस सुलभ शौचालय को संचालित करवाने की मांग करते की इतने लंबे समय से संचालित नहीं होने के कारण या सुलभ शौचालय खंडहर का रूप लेता जा रहा जहां पर रात के समय न नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है शौचालय में आपत्ति दर्ज करने वाले मानसिंह कुंदन सिंह कि अगर भूखंड हो तो उन्हें दे दिया जाए अन्यथा उनके ऊपर सरकारी काम में बाधा डालने की कार्रवाई की जाए 22 लाख की लागत सरकार की लग चुकी है तत्कालीन उपयुक्त मदन कुलकर्णी जी के द्वारा उसे भूखंड का सत्यापन एवं सभी बडो को दूर करने के बाद ही इस शौचालय का निर्माण पूरा कराया गया था लेकिन उपाय मदन कुलकर्णी के तबादला के बाद से ही अनेक बार पत्र के माध्यम से शौचालय को सुचारू रूप से चालू करने की मांग करते रहे लेकिन अब तक किसी तरह का नतीजा नहीं निकला उपायुक्त महोदय ने सहानुभूति पूर्वक सुनते हुए आदि सूचित क्षेत्र समिति के स्पेशल अफसर को जांच कर रिपोर्ट देने की बात की प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त महोदय से स्वयं स्थल निरीक्षण कर हकीकत जानने की मांग की