उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने की पत्रकार को मदद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
कैंसर बीमारी सिर्फ मरीज ही नहीं, बल्कि उसके परिवार के हालात भी खराब कर देती है। सही समय पर और सही इलाज कराया जाए, तो इस जानलेवा बीमारी को मात दी जा सकती है। उक्त बातें पत्रकार को मदद करते हुए उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास ने कही
आज ओड़िशा के एक युवा पत्रकार स्वाधीन चेता दाश महापात्र ने अपने माता-पिता के साथ राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की । इस दौरान महामहिम को पता चला कि स्वाधीन ब्रेन कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित हैं, जिसे सुनकर उन्हें बहुत दुख हुआ। महामहिम ने उनके इलाज के लिए 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की।
मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी से प्रार्थना करता हूँ कि स्वाधीन कैंसर की इस लड़ाई को जीतकर जिन्दगी की नई शुरुआत करें।
महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी कि कृपा से हर जरूरतमंद की सेवा के लिए राजभवन के दरवाजे खुले हैं।