स्वच्छ माहौल में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर कर रहे हैं बाबा पर जलार्पण
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
दुमका: श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालु बेहतर अनुभूति के साथ बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण कर रहे हैं।श्रद्धालुओं के लिए मेला क्षेत्र में की गयी व्यवस्था उन्हें काफी पसंद आ रही है।बाबा के जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं को अधिक देर कतार में नहीं रहना पड़ता है।मेला क्षेत्र में साफ सफाई का स्तर बेहतर रहे इसके लिए 24×7 सफाई कर्मी मेला क्षेत्र के साफ सफाई में लगे रहते हैं।लगभग 500 की संख्या में सफाई कर्मियों की मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति की गयी है।दिन हो या रात सफाई कर्मी पूरी तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं।
बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालु स्वच्छ माहौल में जिला प्रशासन द्वारा की गयी बेहतरीन व्यवस्था में बाबा का जलार्पण कर रहे हैं एवं की गयी व्यवस्था के लिए सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद भी दे रहे हैं।इतना ही नहीं आवासन केंद्र में विश्राम करने वाले श्रद्धालुओं को मच्छर आदि से परेशानी नहीं हो इसके लिए समय समय ब्लिचिंग पाउडर का भी छिड़काव सफाई कर्मियों द्वारा किया जा रहा है।