अपनों से मिलाने का कार्य कर रहे हैं सूचना सहायता कर्मी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
दुमका: मन में मनोकामना लेके आये बांका जिला के श्रद्धालु सिधाकर सिंह एवं उनकी बेटी साक्षी सिंह ने कतारबद्ध होकर बाबा बसुकिनाथम पर जलार्पण किया, लेकिन इसी क्रम में उनकी बेटी साक्षी सिंह अपने परिजनों से बिछड़ गयी।परिजनों ने इसकी सूचना मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सूचना सहायता कर्मियों को दी।सूचना सहायता कर्मी की मदद से उन्हें उनके परिजनों से मिला दिया गया।उन्होंने जिला प्रशासन एवं सूचना सहायता कर्मियों को धन्यवाद दिया।राजकीय श्रावणी मेला के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा 100 से अधिक सूचना सहायता कर्मी की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में हैं।मंदिर प्रांगण सहित रुट लाइन,आवासन केंद्र सहित महत्वपूर्ण स्थलों पर सूचना सहायता कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।जिनका मुख्य कार्य श्रद्धालुओं की सेवा एवं उन्हें जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराना है।श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसका भी ध्यान सूचना सहायता कर्मी रख रहे हैं।