उपायुक्त ने कंट्रोल रूम के माध्यम से मेल क्षेत्र के विधि व्यवस्था का किया अवलोकन
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
दुमका: सावन माह के दूसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बासुकीनाथ पहुँचे।श्रद्धालुओं की तादाद के को देखते हुए दुमका के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे,उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा देर रात्रि से ही लगातार सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र के विधि व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे। पूरे मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ हाई डेफिनेशन कैमरे भी लगाए गए हैं।मेला क्षेत्र में कंट्रोल रूम भी बनाये गए है जिससे विधि व्यवस्था संधारण में काफी आसानी हो रही है।श्रावणी मेला के दूसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूरे मेला क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं।श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलार्पण कर रहे हैं। जगह जगह पर सुरक्षा बल के जवान सुबह सवेरे से प्रतिनियुक्त हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठनाई नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।