12 संत माइकेलियन को मिला संत माइकल एंग्लो रत्न अवार्ड
श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना शिक्षा पाने का मुख्य लक्ष्य : डॉ. संजय कुमार
देवघर: ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित संत माइकल एंग्लो विद्यालय के सभागार में संत माइकल एंग्लो रत्न सम्मान समारोह का आयोजन भव्य पैमाने पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि पधारे डॉ. संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।सर्वप्रथम स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा उपस्थित गुरुओं को नमन करने के लिए सामूहिक रूप से गुरू वंदना पर नृत्य प्रस्तुत की गई। मौके पर अपने संबोधन में डॉ. संजय कुमार ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है, बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। बाद में मैट्रिक परीक्षा में 90% से अधिक नंबर लाए छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वाले सभी संत माइकेलियन जिन्होंने संत माइकल एंग्लो विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर आगे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है, ने चेयरमैन डॉ. जे सी राज के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि आज वो जो कुछ भी सब डॉ राज द्वारा दी गई ज्ञान और संस्कार के कारण हैं।अंत में चेयरमैन डॉ. जे.सी.राज द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।संत माइकल एंग्लो रत्न अवार्ड से इन्हें नवाजा गया
समारोह में जिन छात्रों को संत माइकल एंग्लो रत्न अवार्ड से इन्हें नवाजा गया उसमें श्रेयम आजाद, अर्चना कुमारी, राहुल कुमार, श्रुति कुमारी, अनुकृति सत्यप्रिया, पायल राउत, साक्षी सुमन, पायल कुमारी, अरविंद पंडित, मनी राज, कनिष्का केशरी व मुकेश कुमार शामिल थे।