डेरवां-जोजोगुटू सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता की उच्चस्तरीय जांच कि मांग को लेकर डीडीसी से मिले:- डॉ दिनेश चन्द्र बोयपाई
रामगोपाल जेना
चाईबासा/ मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में कई योजना भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई करोड़ों रुपए के लागत से बने सड़क साल भर भी नहीं टिका जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। जिसे लेकर युथ कांग्रेस के मनोहरपुर विधानसभा अध्यक्ष डॉ, दिनेश चन्द्र बोयपाई जिला के उपायुक्त और डीडीसी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में झारखंड राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्रधिकार द्वारा लागत 7,08,29,497 रुपये के सड़क मात्र सात माह के अंदर डेरवां से मनोहरपुर प्रखंड के जोजोगुटू के बीच में जगह-जगह पर एक फिट से भी ज्यादा गड्डा हुआ है। निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती गई है। उच्च स्तरीय जांच कमेटी बना कर दोषी इंजीनियर और ठेकेदार के ऊपर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। मौके पर डॉ, दिनेश चन्द्र बोयपाई, हरिन तमसोय, राजेंद्र बंदिया, भाजपा नेता गुलशन सुंडी, मोटाय बोयपाई, ब्रजमोहन हेम्ब्रम, उदय चेरवा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।