डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि :आपकी राशि पर आज पूर्ण राजयोग है आज बहुत सुंदर उपलब्धि का दिन है लोग आपको आशा भर और सम्मान की दृष्टि से देखेंगे मेरी भी शुभकामनाएं आपके साथ आज आपका दिन मंगलमय हो
२👏 वृष राशि :आपकी राशि पर आज सफलताओं का पूरा प्रभाव है आर्थिक क्षेत्र में आप बहुत सुंदर सफलता प्राप्त कर सकते हैं आपके साथ आज आपका दिन हर प्रकार से मंगलमय हो
३💐 मिथुन राशि : ऐसे लोगों से प्रभावित होकर अपना दिन और अपना धन बेकार नहीं कीजिए खानदानी लोग अच्छे प्रतिष्ठित लोग आपको कुछ काम के लिए अवसर देंगे आग्रह करेंगे
४👏 कर्क राशि :आज आपके भाग्य में सफलता ही सफलता है बड़े सौभाग्य से ऐसा दिन किसी का जीवन में आता है मेरे तरफ से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं आज आपको शुभ सफलता मिले
५ 💐सिंह राशि :आपकी राशि पर शुभ ग्रह का पूरा प्रभाव है आज आपका दिन बहुत सुंदर है केवल आपको अपने स्वभाव और व्यवहार पर ध्यान रखना है
६ 👏कन्या राशि :आप जानबूझकर कहीं भी झगड़ा मत कीजिए प्रातः काल उठने से पहले दिन आरंभ करने से पहले कम से कम 10 मिनट आप प्रतिदिन सोचिए कि आज आपकी योजना क्या है
७ 💐तुला राशि :तुला राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है अपने घर में अपने परिवार में अपने कर्म क्षेत्र में व्यवसाय एक क्षेत्र में आशाए रूप से रहिए क्योंकि आज दिन भर आपको सफलता है खुशखबरी है
८ 🪷वृश्चिक राशि :आपकी राशि पर आज कुछ शुभ ग्रह और कुछ क्रूर ग्रह का प्रभाव है आपके जीवन में आज खट्टे मीठे दोनों अनुभव होंगे किंतु सफलता बहुत अधिक मिलेगी
९ 🌺धनु राशि :आपकी राशि पर पुरुष ग्रह का अधिक प्रभाव है आज आपका दिन पुरुषार्थ से परिपूर्ण होगा सफलताओं से पर पूर्ण होगा
१० 👏मकर राशि : आज नौकरी में व्यवसाय में आपको अपने घर से लेकर बाहर देश विदेश हर जगह सफलता है आप भावुकता में गलत निर्णय नहीं लीजिएगा आज आप दिन भर ऊर्जा बन रहिएगा खान पीन पर ध्यान दीजिए
११💐 कुम्भ राशि :आपको भौतिक सुखों के साथ-साथ आज कोर्ट कचड़े समाज हर जगह सफलता मिलेगी आज स्वर्णिम सफलता को प्राप्त करने जा रहे हैं
१२🚩मीन राशि :बस मुस्कुराइए प्रसन्न रहिए सोच समझ कर अच्छी तरह शुभ व्यवस्थित ढंग से योजना बनाए दिन भर एक के बाद एक सफलता मिलेगी
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर
मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503