अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ 5 अगस्त से मुख्यमंत्री के समक्ष आमरण अनशन का निर्णय लिया
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की करमाटांड़ अंचल इकाई की बैठक उत्क्रमित मध्य विद्यालय कासीटांड़ में संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुधीर दास ने की।चर्चा में सभी उपस्थित संघीय प्रतिनिधियों नें एक स्वर से कहा कि प्रोन्नति में देरी होने से करमाटांड़ प्रखंड सहित जामताड़ा जिले के शिक्षकों में काफी आक्रोश है। समय पर प्रोन्नति शिक्षकों का वैधानिक अधिकार है। परंतु प्रोन्नति के अभाव में कई शिक्षक सेवानिवृत्ति होते जा रहे हैं। संघ के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। संघीय संविधान के अनुसार प्रखंड कमिटी का कार्यकाल 3 वर्ष पूरा होने पर प्रखंड कमेटी के चुनाव की लिए तैयारी का निर्णय लिया गया। संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि शिक्षकों के विभिन्न माँगों पर सरकार का सकारात्मक रुख ना होने के कारण राज्य इकाई ने 5 अगस्त से मुख्यमंत्री के समक्ष आमरण अनशन का निर्णय लिया है। आमरण अनशन में करमाटांड़ प्रखंड के शिक्षकों ने अधिक से अधिक संख्या में राँची जाने का निर्णय लिया।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुधीर चंद्र दास, प्रखंड सचिव खुर्शीद अनवर, प्रमोद कुमार राय नारायण मंडल, लक्ष्मण दास, चौधरी दास, राजन आसरे, तोहिद आलम, विकास कुमार, अमरनाथ दास मुख्य रूप से उपस्थित थे।