डिग्री महाविद्यालय नाला में कबीगुरु रविंद्र नाथ टैगोर का जयंती मनाया गया।
दिनांक: 9/5/2023
संतोष कुमार नाला/जामताड़ा।
आज रविंद्र नाथ जयंती के अवसर पर नाला प्रखंड के डिग्री महाविद्यालय नाला में कबीगुरू रविंद्र नाथ टैगोर जी का जयंती मनाया गया।डिग्री महाविद्यालय के प्राचार्य श्री गुणमय दास ने विधिवत रूप से विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर जी के फोटो में फूलों का हार चढ़ा कर एवं पुष्पांजलि देके दीप प्रज्वलित कर इस कार्य का शुभारंभ किया एवं बाद में बारी-बारी से सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं टैगोर जी के फोटो पर फूलों का हार चढ़ाया एवं पुष्पांजलि दिया। इसके बारे में जानकारी देते हुए प्राचार्य गुनमय दास ने कहा कि कवि रविंद्र नाथ टैगोर विश्व के सबसे बड़े गुरु में से एक थे इसलिए उनको विश्व गुरु कहा जाता है। वह भारत का ऐसा पहला व्यक्ति था जिसने नोबेल पुरस्कार जीता था ।टैगोर जी ने अपने जीवनकाल में बहुत सारे उपन्यास, कविता ,एवं कहानियां लिखे हैं जिसके लिए उनको बहुत सारे पुरस्कार एवं उपाधियों से नवाजा गया है। साथ में उपस्थित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बारी बारी से अपने वक्तव्य को रखा एवं रविंद्र नाथ टैगोर जी के जीवन काल के बारे में चर्चा किया। कार्यक्रम के इस अवसर पर प्राचार्य गुनमय दास, प्रोफेसर संजय कुमार ठाकुर ,शिक्षक शांतिराम मंडल ,उदित कुमार मिश्रा ,सद्दाम हुसैन ,अंकिता रॉय, मधुसूदन पांडे ,नेपाल चंद्र मंडल, दिलीप कुमार मंडल, कल्याण हालदार, उद्धव मंडल, गौतम चंद्र मंडल, गोपाल नाथ, दीपक राणा सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी मौजूद थे।