टाटानगर रेलवे स्टेशन से जलियावांला बाग ट्रेन से सोमवार की रात द गबरूस मानगो की टीम श्री हेमकुंड साहेब की यात्रा के लिए रवाना हुई. इस जत्थे की अगुवाई मानगो नौजवान सभा के पूर्व प्रधान गुरविंदर सिंह और रणजोत सिंह कर रहे हैं. जत्थे में जसप्रीत सिंह, तरन, लक्की, मंदीप सिंह, रोहित, दीपक, बल्लू, जगजीत, करमजीत और अन्य युवा शामिल हैं.आज जत्थे को रवाना करने और उनका हौंसला बढ़ाने के लिए भाजपा सिख युवा नेता सतबीर सिंह सोमू, समाजसेवी शिव शंकर सिंह, मानगो गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान इंदर सिंह इंदर, सुखदेव सिंह, जितेंद्र सिंह आदि पहुंचे. इस दौरान बोले सोनिहाल सतश्री अकाल के उदघोष से स्टेशन गूंज उठा.
टाटानगर रेलवे स्टेशन से जलियावांला बाग ट्रेन से सोमवार की रात द गबरूस मानगो की टीम हेमकुंड साहेब की यात्रा के लिए रवाना हुई
Previous Articleडा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
Next Article मानगो : ब्राउन शुगर बेच रहे युवक गिरफ़्तार