कमलेश और बंटी का मामला राजनीतिक रंग लेने को तैयार!
मंजीत कुमार
पूर्व मुख्यमंत्री उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास के भतीजे और भालूबासा अखाड़ा के संरक्षक के घर पर हंगामा और मारपीट का मामला तूफान के पहले की खामोशी बयां कर रही है
जमशेदपुर:झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व उड़ीसा राज्यपाल रघुवर दास की भतीजे भाजपा नेता कमलेश साहू ने बीती देर रात को जम्मू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के घर पर हंगामा कर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की शामिल छवि भी धूमिल करने का काम किया है वहीं इस विरोधियों के द्वारा राजनीतिक रंग भी देने का प्रयास किया जा रहा है जानकारी के अनुसार कमलेश का ऑपरेशन देर रात तक होने की संभावना है स्थिति गंभीर बनी हुई है दोनों ही पक्ष के द्वारा स्थानीय थाना में शिकायत की गई है
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व फुटबॉल मैच के दौरान हुई बहस से ही जम्बु अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह और कमलेश साहु के बीच से आपसी रंजिश चल रही थी।जिसका परिणाम कल देर रात देखने को मिला।बंटी सिंह के समर्थकों ने रंजिश को अपने समर्थकों के साथ मिलकर पुरानी अदावत का बदला लिया। पूर्व मुख्यमंत्री सह उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास के भतीजे को घर में बंद करके बूरी तरह से पीटा गया। कमलेश की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।
पहले कमलेश ने काफी संख्या में
लड़के को लेकर बंटी सिंह के घर पर हमला किया आरोप है कि कमलेश साहू ने बंटी सिंह के घर की महिला के साथ गाली गलौज और उसके घर पर पथराव बदसुलूकी भी किया हंगामा के दौरान मौके पर मौजूद बंटी सिंह के परिवार और उसके लड़के ने मिलकर कमलेश साहू की पिटाई भी कर दी , और उसे पकड़ कर बंधक भी बनाया । घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम पहुंची डीएसपी मुख्यालय 1 भोला प्रसाद सीतारामडेरा थाना पुलिस व अन्य बल के साथ बंटी सिंह के घर पहुंचे और कमलेश को हेलमेट पहनाकर इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जहां महिलाओं ने विरोध भी किया, महिला ने भोला प्रसाद के साथ भी धक्का मुक्की की जब पुलिस लोगों के साथ शक्ति बरती तो महिलाएं शांत हुई । थाने में दोनों तरफ से संगठन के लोग भी पहुंचे और हंगामा के साथ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। बंटी सिंह की तरफ से कई आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज की गई ।
देर रात देर रात भाजपा की पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार रामबाबू तिवारी भूपेंद्र सिंह कमलेश को देखने टीएमएच पहुंचे दूसरी तरफ विधायक सरयू राय और अमरप्रीत सिंह काले बंटी के आवास पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली
बहरहाल दोनों तरफ से तनाव के बीच मामला हाई प्रोफाइल हो चुका है कमलेश की पिटाई और बंटी के परिवार के साथ बदसलूकी मामले में राजनीति भी खूब होगी अब