सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा द्वारा उपायुक्त जामताड़ा के माध्यम से विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा
जामताड़ा: सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा जिला जामताड़ा के तहत जिला स्तरीय शिष्ट मंडल एक मांग वेतनमान सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर मोर्चा के नेतृत्व कर्ता श्री सुमन कुमार श्री निलाम्बर मंडल एवं श्री सुभाष मिर्धा के नेतृत्व में उपायुक्त महोदया जामताड़ा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को एक मांग पत्र ज्ञापन सोपा गया ।ज्ञात हो सहायक अध्यापको झारखंड सरकार को वादा याद दिलाने के लिए जामताड़ा जिला सहित पूरे 24 जिले में आज ज्ञापन सोपा गया है। झारखंड सरकार का जो वादा था वेतनमान देने का वह वादा अभी तक पूरा नहीं किया है ।यति शीघ्र सरकार वेतन मान के वादे को पूर्ण करते हुए सहायक अध्यापकों को सम्मान दें। अन्यथा आगामी 20 जुलाई को राज्य कमेटी के निर्देशानुसार अनिश्चितकालीन मुख्यमंत्री आवास घेराव किया जाएगा एवं आंदोलन को उग्र किया जाएगा ।जिसकी सारी जवाब देही झारखंड सरकार को होगी ।हम सब नहीं चाहते हैं एक बार पुन: उग्र आंदोलन का आगाज करें ।लगातार 20 वर्षों से सुदूर क्षेत्र में सहायक अध्यापक शिक्षा का अलग जगह रहे सहायक अध्यापकों को आने से शिक्षा का स्तर झारखंड में बहुत ऊंचा हुआ है ।आज अधिकतर विद्यालय सहायक अध्यापकों के भरोसे चल रहा है। आज के कार्यक्रम में मोर्चा के सबीर अंसारी रविंद्र सिंह छोटेलाल महतो विकास चंद्र मंडल दिलीप मंडल नारायण भंडारी विजय कुमार बर्मन लकीकांत मंडल इरफान अंसारी रवि किशन रवि रंजीत महतो इफ्तिखार आलम सकील उजमा भारत स्वर्णकार उमेश मिश्रा टीकाराम सोरेन निखिल चंद्र मंडल सपना पाइटुंडी सुनीता कुमारी अनीता सोरेन यदि सैकड़ो सहायक अध्यापक अध्यापिका मौजूद थे।