डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा जमशेदपुर ने संगोष्ठी का किया आयोजन
जमशेदपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शनिवार को गोलमुरी स्थित खालसा क्लब के सभागार में जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं भाजपा के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई मुख्यरूप से शामिल हुए। इस दौरान जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो, पूर्व सांसद आभा महतो समेत अन्य वरीय नेतागण मौजूद रहे। संगोष्ठी में वक्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इससे पहले, उपस्थितजनों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर नमन किया।
सांसद बिद्युत बरण महतो ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने जीवन का हर क्षण राष्ट्र की एकता, अखंडता और अक्षुण्णता को समर्पित किया। देश में ‘एक विधान, एक निशान और एक प्रधान’ की संकल्पना के लिए अथक संघर्ष किया और राष्ट्र की अखंडता के खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A को हटाया और जम्मू-कश्मीर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बनी पहली सरकार में उद्योग, वाणिज्य और आपूर्ति मंत्री के रूप में उन्होंने जो आधारशिला रखी, वह उत्कृष्ट है।
भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन राष्ट्र एवं समाज को समर्पित एक आदर्श जीवन था।
इस दौरान मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष संजीव सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन बारीडीह मंडल अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने किया।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, रामबाबू तिवारी, राजकुमार श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश सिंह यादव, कल्याणी शरण, राजन सिंह, डॉ राजीव, मनोज कुमार सिंह, जटाशंकर पांडेय, अनिल सिंह, रीता मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, मंजीत सिंह, नीलू मछुआ, जितेंद्र राय, पप्पू सिंह, कौस्तव राय, मणि मोहंती, हलदर नारायण शाह, ध्रुव मिश्रा, संतोष ठाकुर, अजय सिंह, बबलू गोप, हेमंत सिंह, मंटू चरण दत्ता, राजेश सिंह, प्रशांत पोद्दार, अमरजीत सिंह राजा, अमित अग्रवाल, धर्मेंद्र प्रसाद, बीनानंद सिरका, कमलेश सिंह, अमिताभ सेनापति, विकास शर्मा, कुमार अभिषेक, प्रोबिर चटर्जी राणा, बंटी अग्रवाल, पप्पू उपाध्याय, रंजीत सिंह, सरस्वती साहू, सरबजीत कौर समेत सैकड़ों अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।