भगवान जगन्नाथ ने दिए नवजीवन दर्शन,भक्तगण हुए गदगद
07 जुलाई को प्रभु जगन्नाथ जायेगे मौसी बाड़ी
फोटो
चांडिल श्री साधु बांध मठिया दशनामी नागा संन्यासी जूना अखाड़ा , चांडिल में शुक्रवार अषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या को प्रभु जगन्नाथ ,बहन सुभद्रा भाई बलराम के नेत्र उत्सव पर भक्तो को दिए नवजीवन दर्शन.बता दे देव स्नान यात्रा में भगवान जगन्नाथ बीमार बीमार पड़ जाने के कारण अज्ञात वास चले जाते है इस दौरान आंखो में पट्टी बंधी जाती है और नेत्रों का उपचार किया जाता है. फदलोगोड़ा काली मंदिर महंत विद्यानंद सरस्वती के सानिध्य में आमंत्रित पुजारियों द्वारा वैधिक मंत्रों उच्चारण के साथ भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा भाई बलराम को नए वस्त्र पहनाए गए .भगवान जगन्नाथ के नवजीवन दर्शन पाकर भक्त गदगद हो गए. साथ ही महा आरती में काफी संख्या में भगतगण शामिल हुए. मौके पर आयोजित महाप्रसाद में साधु संत,ब्राम्हण,सहित समाज सेवी ,राजनीति दलों के नेता सहित समाजसेवी शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया.
महंत विद्यानंद सरस्वती ने बताया 07 जुलाई को भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा, भाई बलराम के साथ तीन अलग अलग रथों पर सवार होकर मौसी बाड़ी जायेगे . इस अवसर , इंद्रानन्द सरस्वती , चंचलनानंद सरस्वती, सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी,तांबुली समाज के सचिव आशीष कुंडू, महेश कुंडू, भास्कर मिश्रा, हिकिम महतो, जे.पी.सिंह, भाजपा नेता मधु सूदन गोराई दीपू जयसवाल, लालटू दास ,मयंक रूंगटा, आदि उपस्थित थे.