रियाजुद्दीन खान ने उत्तर प्रदेश के हाथरस सत्संग हादसे में 116 लोगों की दर्दनाक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य रियाजुद्दीन खान ने उत्तर प्रदेश के हाथरस सत्संग हादसे में 116 लोगों की दर्दनाक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और घायलों के प्रति हार्दिक संवेदना और सहानुभूति प्रकट की।
कांग्रेस नेता रियाजुद्दीन खान ने सत्संग हादसे के मृतकों को अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे। हाथरस सत्संग हादसे से पूरा कांग्रेस परिवार मर्माहत है।
रियाजुद्दीन खान ने आगे कहा कि यह दुर्घटना कहीं ना कहीं उत्तर प्रदेश सरकार और हाथरस के जिला प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा के अपर्याप्त उपायों और प्रथम दृष्टया सुरक्षा व्यवस्था में चूक का नतीजा है। सरकार और प्रशासन को पहले से पता था कि यहां लाखों लोग सत्संग में इकट्ठा होते हैं तो सरकारी तंत्र को सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने चाहिए थे और इतनी बड़ी भीड़ को आने-जाने के लिए आपातकालीन द्वार और समुचित सुलभ निकास की व्यवस्था होनी चाहिए थी साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में पुलिस और स्वयं सेवकों को तत्काल सेवा के लिए तैयार रखना चाहिए था जो नहीं दिखा। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार और वहां का स्थानीय प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है।
सरकार द्वारा घोषित मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरा के समान है अतः हम मांग करते हैं कि सरकार द्वारा मृतकों के परिवार को दस – दस लाख का मुआवजा दिया जाए और घायलों को पांच- पांच लाख की सहायता राशि दी जाए।