जमशेदपुर, बुधवार अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष मैं बिष्टुपुर स्थित सिंह पेट्रोल पंप पर आते जाते लोग स्टाफ राहगीर को (नशा छोड़ो परिवार जोड़ो स्लोगन के तहत)नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी गई नशीले पदार्थ लेने से हृदय ,श्वास, मस्तिक, व्यक्ति का व्यवहार और सामाजिक संबंध, एवं पैसे की बर्बादी जैसी बातों को समझाया गया और नशा मुक्त परिवार समाज बनाने पर जोर दिया गया और संकल्प लिया गया कि अपने आसपास के बच्चों समाज में उसे तरह के लोग को इसके बारे में जानकारी देकर एक परिवार और उसका जीवन बचाने का प्रयास को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया हमारी संस्था सालों भर अवेयरनेस प्रोग्राम समाज के विभिन्न जगहों पर स्कूल कॉलेज में करती है और आगे भी करती रहेगी इस बीच संस्था की स्टेट जनरल सेक्रेटरी शशि आचार्य, रजिया बेगम, सिमरन मेहरा, नईम अहमद, पेट्रोल पंप के सारे स्टाफ मौजूद थे
बुधवार अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष मैं बिष्टुपुर स्थित सिंह पेट्रोल पंप पर आते जाते लोग स्टाफ….
Previous Articleकलम की सुगंध झारखंड मंच पर ऑन लाइन कार्यक्रम आयोजित
Next Article नशीला पदार्थ की प्रति जलाकर मनाया नशा मुक्ति दिवस