सीएम आएंगे घाटशिला
बुरुडीह झील का होगा कायाकल्प ,करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास -उद्घाटन
विधायक ने किया विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
घाटशिला :
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को विधायक रामदास सोरेन ने विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा किया. उन्होंने कहा कि रविवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का घाटशिला में तीन स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम है. इसके लिए अलग-अलग टीम का गठन कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई. विधायक ने कहा कि मऊभंडार के ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में परिसंपत्ति का वितरण एवं 100 करोड रुपए की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रखंडों से आने-जाने के लिए 40 बस की व्यवस्था की गई है. बुरुडीह डैम पर प्रमुख सुशीला टुडू के नेतृत्व में क्षेत्र की पंचायत प्रतिनिधि एवं महिला मोर्चा की सदस्य मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए रहेगी. इसके अलावा शहरी क्षेत्र के युवा मोर्चा के 2 सौ कार्यकर्ता बाइक रैली के साथ शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य का पहला मुख्यमंत्री होंगे चंपई सोरेन जिन्होंने राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में चयनित बुरुडीड डैम के विकास के लिए स्वयं स्थल निरीक्षण करने आ रहे हैं. उन्होंने कहा की बुरुडीह डैम पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए हमने सरकार के पास 72 करोड़ का योजना बनाकर भेजी थी इसी के परिपेक्ष में मुख्यमंत्री आ रहे हैं. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अब बहन बेटी के लिए भी पेंशन योजना ले आई है. 24 वर्ष से 49 वर्ष तक की वैसी जरूरतमंद बहन बेटियों को भी सरकारी 1000 पेंशन देने का घोषणा किया है. विधायक ने कहा कि हम क्षेत्रीय भाषा के लिए घंटी आधारित 40000 मास्टर की बहाली कर रहे हैं. इसके अलावा सरकार अन्य कई जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतरने को ब्लूप्रिंट तैयार कर ली है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि झामुमो भाजपा की तरह एयरपोर्ट निर्माण के नाम पर झूले वाले जनता को भूमिहीन बना दिया गरीबों की जमीन को पूंजीपतियों के हाथ बेचने के लिए मजबूर किया. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, कानू सावंत, गौरांग मोहाली, काली पद गोराई, काजल डॉन सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.