आज दिनांक 21 जून 2024 को द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन जमशेदपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉक्टर वीणा सिंह प्रियदर्शी ने योग के महत्व को बताया । साथ ही हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राकेश कुमार पांडे ने भी छात्रों को योग करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे पढ़ाई पर एकाग्रचित होकर ध्यान करने में सहायता मिलती है इसलिए योग करें और निरोग रहे।
योग दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता भी करवाया गया जिसमें प्रथम स्थान स्वीटी पाल, द्वितीय सुनैना कुमारी तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप से दिशा कुमारी एवं प्रिया सोनी को मिला । जज के रूप में प्रो डोरिस दास और डॉक्टर विनय कुमार सिंह थे।इस अवसर पर प्रो डोरिस दास, डॉक्टर अनुराधा वर्मा,डॉक्टर संगीता बिरुआ,डॉक्टर सुनीता बंकिरा, प्रो प्रणति एक्का, डाक्टर कमलेंदु, प्रो प्रतिमा सिन्हा ,प्रो रंजना दत्ता,डॉक्टर अनामिका,डॉक्टर विश्वेश्वर यादव एवम काफी संख्या में अन्य शिक्षक , शिक्षिकाएं , छात्राएं उपस्थित थी । यह कार्यक्रम एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर सुलेखा कुमारी एवं प्रोफेसर निशा कोंगारी के नेतृत्व में किया गया।